Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

10 Nov.
In: India
Views: 0
10 Nov. 2022

यूनिटी वेलफेयर समिति द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

यूनिटी वेलफेयर समिति द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
महाबीर गुप्ता, राजकुमार गोयल इत्यादि रहे मुख्य अतिथि

जीन्द : यूनिटी वेलफेयर समिति जींद द्वारा गांधी नगर के आईसीएस कोचिंग सेंटर पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस रक्तदान शिविर में महाराज अग्रसेन स्कूल के प्रधान महावीर गुप्ता मुख्य अतिथि रहे जबकि अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष एवं. प्रमुख समाजसेवी डा. राजकुमार गोयल, प्रमुख चिकित्सक डा. डीपी जैन, समाजसेवी सतपाल जैन इत्यादि सम्मानित अतिथि रहे। इस अवसर पर संस्था के प्रधान गोविन्द गुप्ता, आशिष तायल, सुमित जैन, शुभम जैन, ऋषभ मितल, शशांक मितल, अरुण गुप्ता, अभिषेक जैन, बी.एस गर्ग, प्रवीण गुप्ता, जिले सिंह जागलान, जय कुमार, बलविंदर सिंह, डा. गोपाल गोयल, डा. अनिल जैन, डा. पांचाल, सावर गर्ग, सुरेश छातर, प्रवीण सिंगला, अशोक बबली, नरेन्द्र, जगदीश मितल पूर्व एसडीओ, सुरेश सिक्कम इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष गोविन्द गुप्ता ने बताया कि युवाओं ने मिलकर इस नई संस्था का गठन किया है। जिसके बनने के बाद उनका यह रक्तदान का पहला प्रोग्राम है। इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए संस्था के पदाधिकारियों ने पिछले कई दिनों से दिन रात एक किया हुआ था।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि महावीर गुप्ता ने कहा कि आज तक दुनिया में रक्त का कोई विकल्प नहीं है। रक्त की कमी रक्त से ही पूरी की जा सकती है। रक्त की कमी न रहे इसके लिए हमें समय समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। रक्तदान सबसे बड़ा दान है। इससे बड़ा कोई महादान नहीं है।
इस अवसर पर डा. राजकुमार गोयल व अन्य अतिथियों ने कहा कि रक्तदान से किसी भी प्रकार की कोई शारीरिक हानि नहीं होती। जरूरत पड़ने पर रक्त किसी जरूरतमंद की जान बचा सकता है। उसको नया जीवनदान दे सकता है। इसलिए सभी को रक्तदान करना चहिये। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति तीन महीने के बाद दोबारा रक्तदान कर सकता है।

No comments yet...

Leave your comment

24685

Character Limit 400