Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

04 Sep.
In: India
Views: 0
04 Sep. 2022

धूमधाम से शुरू हुआ गणेश महोत्सव

गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों के साथ धूमधाम से शुरू हुआ गणेश महोत्सव
अनुराधा सैनी और राजकुमार गोयल ने की अतिथिगण के तौर पर शिरकत
सैकड़ों महिलाओं द्वारा निकाली गई कलश यात्रा रही विशेष आकर्षण का केन्द्र
आज प्रथम दिन श्री गणपति जी की हुई मूर्ति स्थापना साथ ही हुआ पूजन कार्यक्रम

जीन्द : अग्रवाल यूथ क्लब द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव आज विवेकानंद नगर स्कीम नंबर 19 में गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों के साथ बड़ी धूमधाम से शुरू हुआ। इस अवसर पर नगर परिषद की चेयरपर्सन अनुराधा सैनी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी डा. राजकुमार गोयल ने की। प्रमुख समाजसेवी पवन गर्ग विशिष्ठ अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर सैकड़ों महिलाओं द्वारा निकाली गई कलश यात्रा विशेष आकर्षण का केन्द्र रही।
श्री गणेश महोत्सव के प्रथम दिन आज श्री गणपति जी मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम हुआ। साथ ही पूजन का कार्यक्रम भी रहा। इस दौरान अनुराधा सैनी, राजकुमार गोयल, पवन गर्ग इत्यादि पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। अनुराधा सैनी व राजकुमार गोयल द्वारा गणेश जी की मूर्ति की स्थापना के बाद उन्हे मुकुट पहनाया गया। माल्यार्पण की रस्म पवन गर्ग द्वारा निभाई गई। इस अवसर पर साड़ी एसोसिएशन के प्रधान सावर गर्ग, मनजीत भौंसला, सोनू जैन, अग्रवाल यूथ क्लब के संरक्षक हन्नी बंसल, प्रधान मयंक गर्ग, उपप्रधान शुभम गोयल, दीप्तानंद सिंगला, महासचिव अखिल गर्ग, रोहित गोयल, नितिन गोयल, हिमांशु गोयल, पंकज गोयल, गौरव गर्ग, राहुल गर्ग, गौरव जिन्दल, सुधांसु बंसल, शुभग जैन, अजय गोयल, केशव बंसल, पुलकित बिन्दल, अनुज बंसल, दीपक गर्ग, क्रिष गोयल, अभिनव गोयल, निताई गुप्ता इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
मूर्ति स्थापना से पहले कलश यात्रा का कार्यक्रम रहा। इस कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं शामिल हुई। यह कलश यात्रा सेठों वाली धर्मशाला से शुरू हुई और प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई रानी तालाब के रास्ते गणेश महोत्सव स्थल स्कीम नंबर 19 में पहुंची। यहां मुख्य अतिथि अनुराधा सैनी व कार्यक्रम अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने कलश यात्रा का समापन करवाया। इस अवसर पर अपने संबोधन में अनुराधा सैनी ने कहा कि अग्रवाल यूथ कल्ब ने शहर में श्री गणपति महोत्सव का जो इतना सुन्दर आयोजन किया है उसके लिए अग्रवाल यूथ कल्ब की पूरी टीम बधाई की पात्र है। इस प्रकार के धार्मिक कार्य करने से लोगों में धर्म के प्रति आस्था बढती है वही सामाजिक समस्ता को बढ़ावा भी मिलता है।
इस अवसर पर राजकुमार गोयल ने कहा कि गणेश महोत्सव जैसे कार्यक्रम मुबंई जैसे शहरों में देखने को मिलते थे। अब कई सालों से जीन्द में भी गणेश महोत्सव के सुन्दर आयोजन शहर में भी आयोजित होने लगे है। इसके लिए वे सभी संस्थाएं बधाई की पात्र हैं जो इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करती है। अग्रवाल यूथ क्लब द्वारा श्री गणपति महोत्सव का जो यह सुन्दर व भव्य कार्यक्रम आज से शुरू किया गया है उसके लिए अग्रवाल यूथ क्लब की पूरी टीम प्रशंसा की पात्र है। आज यह मूर्ति स्थापना, पूजन व कलश यात्रा का कार्यक्रम हुआ अगले 2 दिन तक भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा।

No comments yet...

Leave your comment

48626

Character Limit 400