Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
कभी ऐसी सड़क देखी है जिसके बीचोबीच नदी बहती हो।
क्या आपने जींद में कभी ऐसी सड़क देखी है जिसके बीचोबीच नदी बहती हो। यदि नही तो आज देख लीजिए रोहतक रोड का यह नजारा।......
अमरूत योजना के तहत रोहतक रोड पर सीवरेज दबाने के लिए जो बीचोबीच करीबन एक फीट से ज्यादा गहरी सड़क तोड़ी गयी है वह आज सुबह हुई बरसात से पानी से लबालब भरी नजर आयी। देखने से ऐसा लग रहा था मानो सड़क के बीचोबीच नदी बह रही हो।
जीन्द : व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव एवं प्रमुख समाज सेवी राजकुमार गोयल का कहना है की ठेकेदारों ने सीवरेज दबाने के लिए इस सड़क को आधा किलोमीटर तक बीचोबीच काट दिया है जो एक फीट से ज्यादा गहरी है।
रोहतक रोड पर आधी सड़क तो पहले ही खत्म थी बची हुई आधी सड़क ठेकेदारों ने खत्म कर दी। होना तो यह चाहिए था कि साथ साथ सड़क काटते साथ साथ सीवरेज दबाते लेकिन सड़क तो आधा किलोमीटर तक काट दी और पाइप दबाये नही। अब रोहतक रोड पर जो भी ट्रक या कार आ रहे हैं बीच मे ही फंस कर रह रहे हैं। आज सुबह से बारिश के बाद दर्जनों वाहन इस सड़क और नहर के बीच फंसते नजर आए। गोयल ने जींद के डीसी से स्वयं आकर मौका देखने की मांग की है ताकि प्रशासन को पता चल सके की किस प्रकार उनकी आंखे मिची जा रही है।