Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
निकाय चुनाव जीत कर आए प्रतिनिधियों को किया जाएगा सम्मानित
पूरे हरियाणा से निकाय चुनाव जीत कर आए प्रतिनिधियों को किया जाएगा सम्मानित : राजकुमार गोयल
जीन्द : हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल ने बताया कि आगामी 3 जुलाई को रोहतक के इन्विटेशन गार्डन में एक प्रदेश स्तरीय अभिनंदन समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पूरे हरियाणा से नगर निकाय चुनाव जीत कर आए वैश्य प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाऐगा।
गोयल ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शहरी निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता भाग लेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व शहरी निकाय मंत्री कविता जैन करेंगी। इसके साथ पूर्व मंत्री गोपाल कांडा, विधायक असीम गोयल, दीपक मंगला, रोहतक की मेयर मनमोहन गोयल, करनाल की मेयर रेणु गुप्ता इत्यादि नेतागण विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। गोयल ने बताया कि पिछले दिनों हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन की हुई प्रदेश स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया। इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राजीव जैन द्वारा की गई।