Blog Manager
Universal Article/Blog/News module

जतिन के निधन पर जताया शाोक
जतिन के निधन पर जताया शाोक
जीन्द: रोहतक रोड निवासी राजेश के 20 वर्षीय बेटे जतिन की रामराय तीर्थ में डूबने से हुई मौत पर जीन्द विकास संगठन ने गहरा शोक जताया है। जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल, महासचिव राजकुमार भोला, संरक्षक मुकेश शर्मा इत्यादि ने इस हादसे पर गहरा शोक जताते हुए प्रार्थना की है कि भगवान दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे व उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।