Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
गौ सेवा आयोग करे नंदी शाला का दौरा : राजकुमार गोयल
न्यूज एण्ड फोटो :
गौ सेवा आयोग करे नंदी शाला का दौरा : राजकुमार गोयल
जीन्द : जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष से मांग की है कि वे अपने सदस्यों के साथ जीन्द की बीड़ बडा वन स्थित नंदीशाला का दौरा करे। गोयल का कहना है कि इस गऊशाला से लगातार गौ भक्तों द्वारा घायल गऊओं की ऐसी फोटो व वीडियों वायरल की जा रही है जिनमें गऊओं की बूरी हालात दिखाई दे रही है। गोयल ने सरकार के गौ सेवा आयोग से तुरंत इस नंदीशाला का दौरा करने, इन बेजुबान पशुओं को संभालने व उनका तुरंत इलाज करने की मांग की है। गोयल का कहना है कि जो फोटो, वीडियो वायरल हो रही है उनमें गऊओ का इतना बुरा हाल है कि देखने से आंखे भर आ रही है।