Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
प्रधानमंत्री जी ! अन्नदाताओं को अपने सामने बैठाओ और उनकी समस्या निपटाओ : गोयल
प्रधानमंत्री जी ! अन्नदाताओं को अपने सामने बैठाओ और उनकी समस्या निपटाओ : गोयल
जीन्द, 29 Nov 2020 : जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग की है कि उन्हें बिना देरी किए देश के अन्नदाताओं को अपनी कुर्सी के सामने बैठाकर उनकी समस्या का निपटान करना चाहिए।
गोयल का कहना है कि देश का किसान पिछले समय से आंदोलन पर है और अपनी आवाज कहने के लिए दिल्ली में डेरा डाला बैठे हैं लेकिन सरकार उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही। उल्टे उनके खिलाफ मुकदमें ठोक रही है। लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का हक है। प्रधानमत्रंी मोदी को चाहिए किसानों के शिष्टमंडल को जल्द से जल्द अपने सामने बैठाकर उनकी समस्या का निपटान करे और जहां जहां भी किसानों के खिलाफ मुकदमें दर्ज हुए हैं उन्हें पहली कलम से रद्द करे।