Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

30 Oct.
In: India
Views: 0
30 Oct. 2022

यूनिटी वैलफेयर समिति द्वारा रक्तदान शिविर कल

यूनिटी वैलफेयर समिति द्वारा रक्तदान शिविर कल

जीन्द : यूनिटी वेलफेयर समिति द्वारा 31 अक्टूबर को गांधी नगर के आईसीएस कोचिंग सेंटर पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस रक्तदान शिविर में महाराज अग्रसेन स्कूल के प्रधान महावीर गुप्ता मुख्य अतिथि होंगे जबकि अग्रवाल समाज के अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल, प्रमुख चिकित्सक डा. डीपी जैन, समाजसेवी सतपाल जैन इत्यादि सम्मानित अतिथि होंगे।
यह जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष गोविन्द गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम को कामयाब बनाने के लिए उनकी संस्था के पदाधिकारी केशव गर्ग, साहिल जिंदल, आशीष तायल, सुमती जैन, ऋषभ मितल, सौरभ जैन, लक्की जिंदल, दीपक गोयल, प्रतीक जैन, शशांक मितल, नीतीश मितल, अरुण गुप्ता, गौरव जैन, अरुण गर्ग, प्रवीण मितल, अमन जिंदल, बृजेश, अमित गर्ग, जोंटी जैन इत्यादि पिछले कई दिनों से जी जान से जुटे हुए हैं। गोविन्द गुप्ता ने बताया कि नई संस्था बनाने के बाद उनका यह पहला प्रोग्राम है।

No comments yet...

Leave your comment

12195

Character Limit 400