Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

04 Sep.
In: India
Views: 0
04 Sep. 2022

शहर में तीन दिन गणपति बप्पा की रहेगी गूंज

विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा कल से
धूमधाम से मनाया जाएगा गणेश महोत्सव
शहर में तीन दिन गणपति बप्पा की रहेगी गूंज

जीन्द : हर वर्ष की भांति इस बार भी कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस बार सभी संस्थाओं द्वारा 31 अगस्त से गणेश महोत्सव के कार्यक्रम शुरू हो रहे है। अगले तीन दिन शहर में गणपति बप्पा की गूंज रहने वाली है।
अग्रवाल यूथ क्लब द्वारा तीन दिवसीय श्री गणेश महोत्सव 31 अगस्त से विवेकानन्द नगर स्कीम नंबर 19 में धूमधाम से शुरू हो रहा है। इस अवसर पर नगर परिषद की चैयरमेन अनुराधा सैनी मुख्य अतिथि होगी जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी डा. राजकुमार गोयल करेगे। इस कार्यक्रम में 51 गणपति जी का भव्य दरबार विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगा। अग्रवाल यूथ क्लब के संरक्षक हन्नी बंसल, प्रधान मयंक गर्ग, उपप्रधान शुभम गोयल, दीप्तानंद सिंगला, महासचिव अखिल गर्ग व अन्य पदाधिकारी पिछले कई दिनों से इस कार्यक्रम को कामयाब बनाने में लगे है।
अग्रवाल यूथ क्लब के इस महोत्सव में 31 अगस्त की सुबह मूर्ति स्थापना, कलश यात्रा एवं गणपति पूजन का कार्यक्रम रहेगा वही 31 अगस्त की शाम को भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें जयपुर से जानी मानी भजन गायक साक्षी अग्रवाल, गुरुग्राम से जाने माने भजन गायक शुभम ठाकरान, जीन्द से नरेश भजनी इत्यादि कलाकार गणपति बप्पा की भेंटे गाकर दर्शकों का मन मोह लेंगे। इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर विनोद गोयल, सम्मानित अतिथि के तौर पर अंशुल सिंगला, शिवचरण दास गर्ग, सावर गर्ग उपस्थित रहंेगे। इस भजन संध्या कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील जिंदल द्वारा की जाऐगी। एक सितम्बर को होने वाली भजन संध्या में विनोद गर्ग मुख्य अतिथि होगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मदन गोयल द्वारा की जाऐगी। राकेश गोयल, सुनील गर्ग, पवन गर्ग, राहुल ग्रोवर, जलपत राय बंसल, जय भगवान ढांडा इत्यादि अतिथिगण के तौर पर उपस्थित रहेगे।
श्री धाम बरसाना से जानी मानी भजन गायक साध्वी पूर्णिमा :
स्कीम नंबर 19 में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में श्री धाम बरसाना से जानी मानी भजन गायक साध्वी पूर्णिमा, हांसी से प्रमुख भजन गायक राघवेन्द्र इत्यादि कलाकार भजन गायक के तौर पर उपस्थित रहेंगे। दो सितम्बर को सुबह हवन यज्ञ एवं पूजन का कार्यक्रम रहेगा। दोपहर को भंडारा रहेगा। उसके बाद विसर्जन शोभायात्रा शुरू होगी जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई शाम को जयंती देवी मंदिर के पास पहुंचेगी। यहां श्री गणपति का विसर्जन किया जाऐगा।
युवा मंडल का गणेश महोत्सव कृष्णा कालोनी में
युवा मंडल द्वारा भी 31 अगस्त से तीन दिवसीय गणेश महोत्सव कृष्णा कालोनी में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस गणेश महोत्सव में विधायक कृष्ण मिड्ढा, भाजपा नेता डा. राज सैनी, नगर परिषद की चेयरपर्सन डा. अनुराधा सैनी, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल, डा. मीना शर्मा, अतुल प्रताप चौहान, जगदीश चन्द आहूजा, राधेश्याम चिल्लाना, डा. ए.के चावला इत्यादि मुख्य अतिथि होगे। इस संस्था के पदाधिकारी पार्थ मोंगिया, गौरव, जिवेश, दक्ष, अमित, हर्ष, जतिन, हिमांशु, गगन अरोडा पिछले कई दिनों से महोत्सव को कामयाब बनाने में जुटे है। इस गणेश महोत्सव में करनाल से जोनी मेहरा एवं पार्टी, बरवाला से पूजा सांवरिया एवं पार्टी, जीन्द से जतिन धवन एवं पार्टी, जीन्द से रिंकू शर्मा एवं पार्टी इत्यादि कलाकार गणेश महोत्सव में अपने अपने भजन प्रस्तुत करेगे।

No comments yet...

Leave your comment

40986

Character Limit 400