Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
आज भी नहीं मिली एनओसी
जीन्द विकास संगठन ने लगाया आरोप
आज भी नहीं मिली एनओसी, प्रत्याशी हुए बड़े परेशान
संगठन ने की मांग सोमवार से कार्यालयों में काफी भीड़ रह सकती है
प्रशासन को इसका ध्यान रखते हुए ऐसी व्यवस्था बनानी चाहिए, जिससे प्रत्याशी को एक ही जगह पर आसानी से एनओसी मिल सके
नामांकन के लिए पांच दिन का समय
जींद : जींद विकास संगठन के अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन में प्रत्याशियों को नगर परिषद, बिजली निगम सहित पांच जगहों से एनओसी लेनी हैं। एनओसी लेने के लिए प्रत्याशियों को पर्याप्त समय नहीं मिल पाया। शनिवार और रविवार को बिजली निगम व अन्य विभागों में अवकाश रहे। नगर परिषद कार्यालय में शनिवार को तो एनओसी जारी की गई। रविवार को कार्यालय खुला था, लेकिन एनओसी जारी नहीं की गई। एनओसी जारी करने के लिए जिन कर्मचारियों की ड्यूटी है, वे छुट्टी पर रहे। जिससे एनओसी लेने के लिए आए प्रत्याशियों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। प्रत्याशियों के पास नामांकन करने के लिए पांच दिन का समय है। शहर में 31 वार्ड हैं, ऐसे में एनओसी के लिए सोमवार से कार्यालयों में काफी भीड़ रह सकती है। प्रशासन को इसका ध्यान रखते हुए ऐसी व्यवस्था बनानी चाहिए, जिससे प्रत्याशी को एक ही जगह पर आसानी से एनओसी मिल सके। इसके लिए लघु सचिवालय में एक विशेष खिड़की बनाई जा सकती है। जहां संबंधित सभी विभागों के कर्मचारी बैठें और भावी प्रत्याशी से सभी औपचारिकता पूरी कराते हुए एनओसी जारी की जाएं। एनओसी जारी करने की प्रक्रिया आसान बनाई जाए।