Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
जींद जंक्शन पर बाला जी का विशाल जागरण आज
जींद जंक्शन पर बाला जी का विशाल जागरण आज
राज सैनी, राजकुमार गोयल इत्यादि होंगे मुख्य अतिथि
जीन्द : श्री बाला जी युवा मंडल समिति जीन्द द्वारा श्री बाला जी का विशाल जागरण 29 अक्टूबर को रेलवे ग्राउंड जींद जंक्शन पर आयोजित किया जा रहा है। इस विशाल जागरण में भाजपा नेता डा. राज सैनी, नगर परिषद की चैयरमेन अनुराधा सैनी, अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी डा. राजकुमार गोयल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता महाबीर कंप्यूटर इत्यादि मुख्य अतिथि होंगे जो बाला जी की ज्योत प्रज्जवलित करेंगे।
यह जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष एवं पूर्व नगर पार्षद संजय पातलान ने बताया कि इसके साथ साथ राकेश कौशिक, रजनीश जैन, अतुल चौहान, निर्मल महंत, सीमा महन्त इत्यादि अतिथि गण बाला जी को मार्ल्यापण करेंगे। उन्होंने बताया कि इस जागरण में जाने गायक राम कुमार लक्खा, कुरुक्षेत्र से जाने माने गायक प्रेम शर्मा, करनाल से जानी मानी गायक काजल मलिक, रोहतक से जाने माने गायक पवन पाठक सुन्दर सुन्दर भेंटे गाकर दर्शकों का मन मोह लेंगे।