Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

28 Jun.
In: India
Views: 0
28 Jun. 2022

नगर पार्षदा नितिका कौशिक को किया सम्मानित

फर्नीचर एसोसिएशन ने सबसे कम उम्र की बनने वाली नगर पार्षदा नितिका कौशिक को किया सम्मानित

जीन्द : फर्नीचर एसोसिएशन जीन्द की एक बैठक रोहतक रोड पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संरक्षक राजकुमार गोयल व प्रधान संजय गर्ग ने की। बैठक में फर्नीचर एसोसिएशन के सदस्य महिपाल कौशिक की बेटी नितिका कौशिक के नगर पार्षद बनने पर सम्मानित किया गया। बैठक में राजकुमार गोयल, संजय गर्ग, राकेश सिंगला, आशु सिंघल, विपिन गुप्ता, जितेन्द्र गोयल, रामधन जैन, सुन्दरी गर्ग, महीपाल कौशिक, नरेश गोयल, मुकेश गोयल, रमेश सिंगला, सुरेन्द्र गर्ग, सतीश शर्मा, जसवंत लाठर, रविन्द्र, रोहित, सोमनाथ गोयल, सोकत अली, विजय सैनी, मदन शर्मा, अंकित, अनिल कुंडु, राजू सैनी, अमित जैन, प्रवीण गोयल, विजेन्द्र गोयल, विनोद, विशाल जिन्दल, उल्लाष बंसल, राजेश इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए संरक्षक राजकुमार गोयल व प्रधान संजय गर्ग ने कहा कि महिपाल कौशिक पिछले लम्बे समय फर्नीचर एसोसिएशन के सदस्य हैं। इस बार उन्होंने अपनी बेटी नितिका कौशिक को वार्ड नंबर 27 से नगर पार्षद के चुनाव में मैदान में उतारा था। सभी के प्रयासों से नितिका कौशिक नगर पार्षद बनने में कामयाब रही। उन्होंने अपने प्रतिदंद्वी को 1107 मतो से हराया। नितिका कौशिक सभी 31 वार्डो में सबसे कम उम्र की बनने वाली पार्षदा है। 22 वर्षीय नितिका कौशिक के पार्षद बनने पर फर्नीचर एसोसिएशन में खुशी का माहौल है। आज इसी खुशी में नितिका कौशिक के फर्नीचर एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया जा रहा है।
आज की इस बैठक में जहां नितिका कौशिक को सम्मानित किया गया वही उनके माता पिता को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नितिका कौशिक ने कहा कि आप सबने उन पर जो भरोसा जताया है उस भरोसे को वे टूटने नहीं देंगी। वार्ड के विकास के लिए वे दिन रात एक कर देगी।

No comments yet...

Leave your comment

34888

Character Limit 400