Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

01 Nov.
In: India
Views: 0
01 Nov. 2020

वैश्य समाज का राज्य स्तरीय सम्मेलन 1 नवम्बर को पानीपत में

वैश्य समाज का राज्य स्तरीय सम्मेलन 1 नवम्बर को पानीपत में
युवक युवतियों की सही समय पर हो शादियां इस बारे होगा मंथन

जींद, 27 Oct 2020 : वैश्य समाज का राज्य स्तरीय सम्मेलन 1 नवम्बर को पानीपत के आर्य कॉलिज के ऑडिटोरियम मे आयोजित होने जा रहा है। इस सम्मेलन में कई सामाजिक मुद्दों पर अहम मंथन होगा। यह जानकारी देते हुए अग्रोहा धाम के प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार गोयल व प्रदेश संयोजक संजय अग्रवाल ने बताया कि इस सम्मेलन में समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। सम्मेलन में प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, ब्लाक प्रधान व समाज के वरिष्ठ नेतागण इत्यादि भाग लेंगे।
गोयल ने बताया कि आजकल समाज में युवक युवतियों की शादियां समय पर नहीं हो रही है। यह समाज की बड़ी अहम समस्या है। इस समस्या पर राज्य स्तरीय सम्मेलन में अहम मंथन किया जाएगा। इसके अलावा समाज में बेरोजगार युवकों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोरोना महामारी के बाद तो यह संकट ओर भी विकराल रूप धारण कर चुका है। राज्य स्तरीय सम्मेलन में बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने बारे भी विचार विमर्श किया जाएगा। इसके साथ संगठन की मजबूती व अन्य कईं मुद्दों पर भी मंथन होगा।

No comments yet...

Leave your comment

41391

Character Limit 400