Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

09 Oct.
In: India
Views: 0
09 Oct. 2022

भंडारे के सामान से भरे ट्रक को राजस्थान के लिए किया रवाना

अनुराधा सैनी व राजकुमार गोयल ने भंडारे के सामान से भरे ट्रक
को श्री जीण माता राजस्थान के लिए किया रवाना

जीन्द : नवरात्रों के उपलक्ष्य में श्री जीण माता धाम भण्डारा सेवा समिति जीन्द द्वारा भवानी धर्मशाला, श्री जीण माता धाम, जिला सीकर राजस्थान में 28 सितम्बर 5 अक्टूबर तक विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। आज भंडारे के सामान से भरे ट्रक को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद की चैयरमेन अनुराधा सैनी, जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल, गोविन्द सैनी, गोविन्द सिंह, अमरजीत सिंह, जोगिन्द्र, रिंकू, सुनील, अनिल, विक्की, सता, अरविन्द दुग्गल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
संस्था के सचिव गोविन्द सिंह ने बताया कि पिछले 19 साल से श्री जीण माता धाम पर भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इस बार यह 20वंा विशाल भंडारा है। वहां लगने वाले भंडारे के लिए सामान से भरा ट्रक आज रोहतक रोड सैनी धर्मशाला से रवाना किया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में अनुराधा सैनी व राजकुमार गोयल ने कहा कि यह एक धर्म का कार्य है। इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। इन्होंने कहा कि धर्म के काम करना सबसे बड़ी सामाजिक सेवा है और हम सबको इस तरह की सेवा में बढ़ चढ कर भाग लेना चाहिए।

फोटो कैप्शन : ट्रक को रवाना करते अनुराधा सैनी व राजकुमार गोयल

No comments yet...

Leave your comment

68109

Character Limit 400