Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल की मांग
जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल की मांग
ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस हाईवे 152 डी पर लगे साइन बोर्डो में जीन्द की दूरी दिखाई गई कम
यात्रा करने वाले रहते है कंफ्यूज,
एनएचएआई से इन साइन बोर्डो को ठीक करने की कि मांग
जीन्द : जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल का कहना है कि हरियाणा में कुरुक्षेत्र के इस्माईलाबाद से नारनौल तक जो नेशनल ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस हाईवे 152 डी बनाया गया है उस हाईवे पर लगे कुछ साइन बोर्डो में गलती से जीन्द की दूरी कम दिखाई गई है। गोयल ने एनएचएआई से इस बड़ी गलती को ठीक करने की मांग की है।
गोयल का कहना है कि 152 डी नेशनल हाईवे पर इस्माइलाबाद से कुछ ही दूरी पर जीन्द की तरह चलते हुए जो साइन बोर्ड लगाया गया है उसमें जीन्द 54 किलोमीटर दिखाया गया है जबकि जीन्द वहां से करीबन 84 किलोमीटर है। इससे आगे जब चलते है तो एक साइन बोर्ड और दिखाई देता है जिसमें जीन्द वहां से 48 किलोमीटर दिखाया गया है जबकि जीन्द वहां से 78 किलोमीटर है।
गोयल का कहना है कि एनएचएआई की नेशनल हाइवे अर्थोटी आफ इंडिया की यह बड़ी गलती है। इस बड़ी गलती की वजह से आने जाने वाले यात्री बडे कंफ्यूज रहते है। गोयल ने एनएचएआई से मांग की है कि इस गलती को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए।