Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
कृष्णा कालोनी में धूमधाम से मनाया जाऐगा गणेश महोत्सव
युवा मंडल द्वारा कृष्णा कालोनी में धूमधाम से मनाया जाऐगा गणेश महोत्सव
कृष्ण मिढढा, राज सैनी, राजकुमार गोयल होंगे मुख्य अतिथि
जीन्द : शहर में इस बार कई संस्थाओं द्वारा गणेश महोत्सव मनाया जाऐगा। इसी कडी में युवा मंडल द्वारा 31 अगस्त से तीन दिवसीय गणेश महोत्सव कृष्णा कालोनी में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस गणेश महोत्सव में विधायक कृष्ण मिढढा, भाजपा नेता डा. राज सैनी, नगर परिषद की चैयरपर्सन डा. अनुराधा सैनी, जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल, डा. मीना शर्मा, अतुल प्रताप चौहान, जगदीश चन्द अहुजा, राधेश्याम चिल्लाना, डा. ए.के चावला इत्यादि मुख्य अतिथि होगे।
युवा मंडल के पदाधिकारी पार्थ, गौरव, जिवेश, दक्ष, अमित, हर्ष, जतिन, हिमांशु, गंगन अरोडा पिछले कई दिनों से महोत्सव को कामयाब बनाने में जुटे है। इस गणेश महोत्सव में करनाल से जोनी मेहरा एवं पार्टी, बरवाला से पूजा सांवरिया एवं पार्टी, जीन्द से जतिन धवन एवं पार्टी, जीन्द से रिंकू शर्मा एवं पार्टी इत्यादि कलाकार गणेश महोत्सव में अपने अपने भजन प्रस्तुत करेगे।
फोटो कैप्शन : अतिथिगण को कार्ड बांटते युवा मंडल के पदाधिकारी।