Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
पानी के रेट 5 गुना तक बढ़ाना सरासर गलत
पानी के रेट 5 गुना तक बढ़ाना सरासर गलत : राजकुमार गोयल
जीन्द : जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल का कहना है कि सरकार पानी के रेट 5 गुना तक बढ़ाने जा रही है जो कि सरासर गलत है। रेट बढ़ाना गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों के जेब पर डाका डालना है।
गोयल का कहना है कि प्रदेश के सिचाई विभाग और वाटर रिसोर्स अथोरिटी ने घरों, इण्डस्ट्रीज और खेतों में भी सप्लाई होने वाले पानी के रेट बढ्ऱाने का जो ड्राफ्ट तैयार किया है उसे सरकार की मंजूरी मिलते ही पानी के रेट 5 गुना तक बढ़ जाऐगे। यदि आपके घर में दो महीने में 100 क्यूबिक मीटर पानी सप्लाई होता है तो फिलहाल 25 रूपये देने पडते है। रेट 5 गुना तक बढ़ाने के बाद आपको 125 रूपये देने होंगे।
गोयल का कहना है कि इतिहास में दर्ज पन्नों से पता चलता है कि न जाने कितने राजाओं ने अपनी प्रजा के लिए कुएं खुदवाए, प्याऊ बनवाए। इसी परम्परा को आज भी लोग जिंदा रखे हुए है जो लोगों की प्यास बुझाने के लिए प्याऊ और वाटर कूलरों का इंतजाम करते है लेकिन इसके विपरित सरकार पानी बेचकर आमदनी के तरीके खोज रही है। गोयल का कहना है कि पानी आम आदमी की प्रमुख जरूरतों में से एक है। इसी मूलभूत सुविधा का एकदम 500 फीसदी रेट बढ़ाना बिल्कुल भी उचित नहीं है।
गोयल ने सरकार से मांग की है कि इस ड्राफ्ट को तुरंत प्रभाव से जनहित में रद्द किया जाए और पुराने रेट पर ही जनता को पानी उपलब्ध करवाया जाए।