Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
सुभाष चंद्रा को राज्य सभा में न भेजने पर अग्रवाल समाज में भारी रोष
सुभाष चंद्रा को राज्य सभा में न भेजने पर
अग्रवाल समाज में भारी रोष
जीन्द, 25 June 2022 : अखिल भारतीय अग्रवाल समाज जिला जीन्द की एक बैठक प्रधान राजकुमार गोयल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सावर गर्ग, रामधन जैन, पवन बंसल, सुभाष गर्ग, मनोज गुप्ता, मनीष गर्ग, सुशील सिंगला, जतिन जिन्दल, रजत सिंगला, बजरंग सिंगला, राजेश गोयल, जय भगवान सिंगला, गोपाल जिन्दल, पवन सिंगला इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बैठक में अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मीडिया जगत की जानी मानी हस्ती डा. सुभाष चंद्रा को राज्य सभा में न भेजने पर रोष जताया गया।
इस अवसर पर राजकुमार गोयल ने कहा कि सुभाष चंद्रा देश के पांचवें धाम अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। मीडिया जगत की महान हस्ती हैं। उनके पिता नंद किशोर गोयल समाज की महान विभूति हैं। देश की सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं में इस परिवार का बड़ा योगदान है। राज्यसभा सांसद रहते हुए सुभाष चंद्रा ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत गोद लिए गांवों का जो विकास करवाया वह काबिले तारीफ है। सुभाष चंद्रा का सफर आज विश्व के कई देशों तक फैला है उसके बाद भी वे समाज से जमीनी तौर पर जुडे है। ऐसे व्यक्तित्व को राज्यसभा में भेजा जाना चाहिए था। राज्यसभा में न भेजे जाने पर अग्रवाल समाज में भारी रोष है।