Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

25 Feb.
In: India
Views: 0
25 Feb. 2023

व्यापारी सम्मेलन आज रोहतक में

व्यापारी सम्मेलन आज रोहतक में : राजकुमार गोयल
जिन आइटमों पर देश की आजादी के बाद से लेकर लगातार टैक्स की छूट थी उन आइटमों पर भी सरकार ने जीएसटी लगाने का काम किया
सरकार ने कफन तक को नही छोडा : राजकुमार गोयल

जीन्द : विभिन्न व्यापारिक समस्याओं को लेकर हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल द्वारा व्यापारी सम्मेलन 26 फरवरी को मदन लाल धींगड़ा कम्युनिटी सेंटर पुरानी आईटीआई ग्राउंड रोहतक में आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता एवं वरिष्ठ व्यापारी नेता राजकुमार गोयल ने बताया कि इस सम्मेलन में व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होगे। इस सम्मेलन विभिन्न व्यापारी समस्याओं को लेकर विचार मंथन किया जाएगा।
गोयल ने कहा कि सरकार लगातार व्यापारियो व आम जनता पर टैक्स थोपने का काम कर रही है। पिछले साढ़े 8 साल के राज में सरकार ने एक भी वस्तु पर टैक्स कम नही किया है। जिन आइटमों पर देश की आजादी के बाद से लेकर लगातार टैक्स की छूट थी उन आइटमों पर भी सरकार ने जीएसटी लगाने का काम किया। सरकार ने कफन तक को नही छोडा। उस पर भी टैक्स लगा दिया गया। सरकार की गलत नीतियों के कारण हरियाणा में छोटे व बडे उद्योग पनप नहीं पाए। इन सब मुद्दों को लेकर रोहतक में होने वाले व्यापारी सम्मेलन में गहन मंथन किया जाएगा व आगामी रणनीति तय की जाएगी।

No comments yet...

Leave your comment

20336

Character Limit 400