Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
युवा मित्र मंडल द्वारा रक्तदान शिविर 31 को
युवा मित्र मंडल द्वारा रक्तदान शिविर 31 को
राजू मोर व् राजकुमार गोयल होंगे मुख्य अतिथि
जींद, 21 Jan 2021 : युवा मित्र मंडल जींद द्वारा 31 जनवरी को रोहतक रोड स्थित बाला जी मंदिर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस रक्तदान शिविर में बीजेपी के जिलाध्यक्ष राजू मोर व् जींद विकास संगठ्न के अध्यक्ष डॉ राजकुमार गोयल मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। अध्यक्ष पवन सिंगला ने बताया कि संस्था के संरक्षक रहे स्वर्गीय सुरेंदर गुप्ता की याद में यह रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस शिविर में 101 यूनिट रक्त इक्टठा करने का लक्ष्य रखा गया है। सिंगला ने बताया की संस्था पिछले लम्बे समय से सामाजिक कार्य करती आ रही है। अभी तक संस्था सैकड़ों गरीब लड़कियों की शादी करवा चुकी है। इसके इलावा कई बार ब्लड डोनेशन कैम्प इत्यादि का भी आयोजन करती रही है। समाज सेवा की इसी कड़ी में यह रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है।