Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

25 Dec.
In: India
Views: 0
25 Dec. 2022

जीन्द विकास संगठन ने आवारा कुतो को पकडने की कि मांग

सेक्टर 8, 9 में दर्जनों आवारा कुत्तों का कहर
कई गऊओं को बना चुके है अपना शिकार
लोगों में इन आवारा कुत्तों का खौफ
बच्चे घरों से बाहर निकलने से लगे हैं डरने
जीन्द विकास संगठन ने इन आवारा कुतो को पकडने की कि मांग

जींद : सेक्टर 8 और 9 में दर्जनों आवारा कुत्तों का कहर बना हुआ है। ये आवारा कुते अभी तक कई गऊओं को अपना शिकार बना चुके हैं। इन कुत्तों का व्यवहार जंगली कुत्तों की तरह बना हुआ है। ये कुते चलते पशुओं को चारो तरफ झुंड बनाकर घेर लेते हैं और फिर उन्हें काट डालते हैं। आवारा कुत्तों के इस कहर से लोगों में भारी खौफ बना हुआ है। यहा तक की बच्चे घरों के बाहर निकलने से डरने लगे हैं। जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने प्रशासन से मांग की है कि इन आवारा कुत्तों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। गोयल का कहना है कि यदि जल्द ही इन कुतो का नही पकडा गया तो इनका कहर महिलाओं, पुरुषों और बच्चों पर भी पहुंच सकता है।

No comments yet...

Leave your comment

26823

Character Limit 400