Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
रानी तालाब के पास सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे
जीन्द का दिल कहे जाने वाले रानी तालाब के पास सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे : राजकुमार गोयल
जीन्द : जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल का आरोप है कि शहर में विकास के बडे दावे किए जा रहे है लेकिन असलियत है कि शहर की सड़कों पर गड्ढों की भरमार है। जीन्द का दिल कहे जाने वाले रानी तालाब के पास सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं। गोयल का कहना है कि जब शहर की सड़कें ही ठीक नहीं है तो विकास के झूठे दावे किस काम के। राजकुमार गोयल ने प्रशासन से मांग की है कि जब तक सडके नई नही बनती तब तक त्यौहार के सीजन पर कम से कम सड़कों के गडढे तो भरवाए जाएं।