Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
वैश्य समाज का ऐतिहासिक प्रतिनिधि सम्मेलन 5 जून को दिल्ली में
वैश्य समाज का ऐतिहासिक प्रतिनिधि सम्मेलन 5 जून को दिल्ली में
जीन्द : अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वाधान में आगामी 5 जून को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में वैश्य समाज का एक ऐतिहासिक प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। यह सम्मेलन आज तक का देश का सबसे बडा सम्मेलन होगा जिसमें दिल्ली व आसपास के 75 से ज्यादा जिलों से वैश्य समाज के प्रतिनिधि भाग लेंगे। हरियाणा प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं अग्रवाल समाज के वरिष्ठ नेता डा. राजकुमार गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्मेलन में पूरे देश से अग्रवाल समाज के चुने हुए सांसद, विधायक व मंत्रीगण शिरकत करेंगे। सम्मेलन में वैश्य समाज की राजनीतिक में सशक्त भागीदारी विषय पर गहन मंथन होगा। इसके साथ साथ वैश्य समाज के उत्थान व अन्य विषयों पर भी विचार विमर्श होगा।