Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
एस एस जैन सभा ने मनाया अग्रसेन जयंती समारोह
एस एस जैन सभा ने मनाया अग्रसेन जयंती समारोह
प्रमुख समाजसेवियों एवं विशिष्ट प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित
जीन्द, 18 Oct 2020 : एस एस जैन सभा द्वारा आज गांधी नगर स्थित जैन स्थानक में अग्रसेन जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में जहां जैन मुनियों ने महाराजा अग्रसेन के आदर्शो पर अपने अपने प्रवचन दिए वहीं समारोह में अग्रवाल समाज के प्रमुख समाजसेवियों व विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
इस समारोह में अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी राजकुमार गोयल को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं को देखते हुए सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ अग्रवाल जागरूकता मंच के अध्यक्ष बीएस गर्ग, अग्र फांउडेशन के प्रधान डा. बनीश गर्ग, वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष सावर गर्ग, महिला समाज की प्रधान पुष्पा अग्रवाल इत्यादि को अग्र सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके साथ साथ मेघावी छात्रों में एएओ कैग में चयनित हुए पंकज गोयल के अलावा रजत सिंगला, दिव्यांश गर्ग इत्यादि विशिष्ट प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया।
इस समारोह में जैन संत श्री विनय मुनि, श्री राजेन्द्र मुनि, श्री अजीत मुनि, श्री नवीन मुनि द्वारा अपने अपने प्रवचनों में महाराजा अग्रसेन के आदर्शो के बारे मंे बताया गया। प्रवचनों में कहा गया कि हमें महाराजा अग्रसेन जैसे महापुरूषों के आदर्शो पर चलना चाहिए। इस समारोह की अध्यक्षता एस एस जैन सभा के प्रधान पीसी जैन ने की। इसके अलावा समारोह में रामधन जैन, मुकेश जैन, रामचन्द्र जैन, प्रकाश जैन, राजकुमार जैन इत्यादि पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।