Blog Manager
Universal Article/Blog/News module

अग्रवाल समाज की महिलाओं ने भी मनाई अग्रसैन जयन्ती
अग्रवाल समाज की महिलाओं ने भी मनाई अग्रसैन जयन्ती
जीन्द : अग्रवाल वैश्य समाज की महिला विंग द्वारा भी अग्रसैन जयन्ती का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महिला विंग की पदाधिकारियों द्वारा महाराजा अग्रसैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। उसके बाद प्रसाद वितरित किया गया। आज के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला विंग की प्रधान पुष्पा अग्रवाल द्वारा की गई। इस अवसर पर सरोज गर्ग, मन्जू सिंगला, रेणू तायल, शीतल गर्ग, चंचल गर्ग, कुसुम तायल, संगीता गर्ग व मयंक गर्ग इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।