Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
अग्रसेन जयंती पर होगा भव्य भजन संध्या का कार्यक्रम
25 सितम्बर को जीन्द में अग्रसेन जयंती पर होगा भव्य भजन संध्या का कार्यक्रम
महाराजा अग्रसेन जी का केक समारोह होगा आकर्षण का केन्द्र
जीन्द : ओम सेवा समिति द्वारा अग्रसेन जयंती की पूर्व संध्या पर 25 सितम्बर को सिटी थाना के पास स्थित पार्किंग में भव्य भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस भजन संध्या में जाने माने भजन गायक अपने भजनों के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लेंगे। इस भजन संध्या में महाराजा अग्रसेन जी का केक समारोह आकर्षण का केन्द्र रहेगा।
इस भजन संध्या में डा. रजनीश जैन, डा. पीसी जैन, डा. राजकुमार गोयल, महावीर कम्प्यूटर, ईश्वर बंसल, अनिल बंसल, राजेश गोयल, कृष्ण गोयल, संजय गर्ग, दीपक गोयल इत्यादि अतिथिगण के तौर पर उपस्थित रहेगे। इस भजन संध्या में भव्य दरबार, अखंड ज्योति, इत्र वर्षा और सुन्दर सुन्दर झांकियां दर्शकों का मन मोह लेगी। जयपुर के जाने माने भजन गायक अभिषेक नामा, कैथल से विकास सिंगला, जीन्द से नरेश भजनी इत्यादि कई भजन गायक इस भजन संध्या में प्रमुख तौर से शिरकत करंेगे। रात्रि को 12 बजे महाराजा अग्रसेन व उनके 18 पुत्रों के द्वारा केक काटने की रस्म देखने योग्य होगी।
इस समारोह की तैयारियों को लेकर ओम सेवा समिति के पदाधिकारियों की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में प्रधान शुभम बंसल, पूर्व प्रधान अमित गर्ग, रोहित गर्ग, अखिल गर्ग, गौरव गोयल, रितिक बंसल, कुशल जिन्दल, आयुष जैन, सक्षम मितल, तेजस्वी जिंदल, अभिषेक गोयल, आयुष गर्ग, गितेश गोयल, गौरव गर्ग, हितेश गर्ग, जतिन गर्ग, जोनी मितल, लक्ष्य बंसल, लविश गर्ग, लक्की जिन्दल, मनमोहन गोयल, नवीन तायल, प्रियम सिंगला, रेयांश मितल, साहिल बंसल, संचित बंसल इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। प्रधान शुभम बंसल ने बताया कि वे पिछले कई साल से अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाते रहे हैं। इसी कड़ी में इस बार इस भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया है। उन्होंने बताया कि पिछले लम्बे समय से इस समारोह की तैयारियां की जा रही है। दो दिन से शहर में निमंत्रण कार्ड बाटे जा रहे हैं।