Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
जरूर करें मतदान, आप सब है लोकतंत्र की शान : राजकुमार गोयल
सब कामकाज छोड दो, सबसे पहले वोट दो : राजकुमार गोयल
जरूर करें मतदान, आप सब है लोकतंत्र की शान : राजकुमार गोयल
जीन्द : जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी राजकुमार गोयल ने नगर परिषद क्षेत्र के मतदाताओं को 19 जून को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है। गोयल ने इसके लिए एक नारा दिया है और वह है - सब कामकाज छोड दो, सबसे पहले वोट दो।
गोयल का कहना है कि भारतीय संविधान में हमें वोट की सबसे बडी ताकत प्रदान की गई है। हमे इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। जितनी ज्यादा वोटिंग होगी उतना ही ज्यादा लोकतंत्र मजबूत होगा। ज्यादा वोटिंग करने से सही प्रतिनिधि चुनकर आएंगे । गोयल ने कहा कि मतदान के दिन कोई भी वोटर घर पर न बैठे। घरों से निकले और जो सही प्रतिनिधि लगे उसे वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।
गोयल का कहना है कि लोकतंत्र के महापर्व में एक एक वोट बहुत कीमती हैं। एक वोट जीत हार का फैसला कर सकता है। एक वोट देश की दशा और दिशा बदल सकता है। इसलिए मतदान के दिन एक एक वोटर अपना वोट जरूर डाल कर आए। गोयल ने कहा कि जरूर करे मतदान, आप सब है लोकतंत्र की शान।