Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
सिविल अस्पताल जींद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
महात्मा गांधी शिक्षा एवं सामाजिक विकास संगठन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 36 रक्तदानियों ने किया रक्तदान
रक्तदाता समाज का असली हीरो : डॉ. मंजीत सिंह
जींद, 17 June 2020 : प्रमुख सामाजिक संस्था महात्मा गांधी शिक्षा एवं सामाजिक विकास संगठन व अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी परिषद द्वारा सिविल अस्पताल जींद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जींद ब्लड बैंक टीम ने डिप्टी सीएमओ डॉ. अजय चालिया के नेतृत्व में 36 रक्त यूनिट एकत्रित किया। अपना रोटी रथ द्वारा रक्तदाताओं की रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था की गई। शिविर का शुभारंभ सीएमओ डा. मनजीत सिंह व विधायक प्रतिनिधि डा. राजन चिल्लाना ने किया । दिव्यांग भारत ने 8वीं बार रक्तदान किया व ईश्वर सांगवान ने 59वीं बार रक्तदान कर मिशाल कायम की। कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति स्वास्थ्य विभाग के एमएस डॉ. राजेश भोला, पीएमओ डॉ. बिमला राठी, एसएमओ डा. गोपाल गोयल, सर्जन डा. चंदरमोहन डॉ. कंवर सैन गोयल, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव राजकपूर सूरा, अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष राजकुमार गोयलए बीजेपी जल प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश सह सयोजक मुकेश कुमार शर्मा, संजय वर्मा, अपना रोटी रथ के अध्यक्ष मुकेश राठौड एईश्वर सांगवान, सुरेश चौहान, सज्जन सैनी, कृष्ण फौजी आदि की रही।
डॉ. राजन चिल्लाना ने कहा कि ये काबिलेतारीफ है कि राजकुमार भोला द्वारा करोना में रक्तदान शिविर आयोजित किया। रक्तदान से बड़ा कोई महा दान नहीं होता। हम सबको रक्तदान करना चाहिए। रक्त देने से शरीर में कोई कमी नहीं आती। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा दिया गया रक्त का दान किसी की जान बचा सकता है। सीएमओ डॉ मनजीत सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान एवं जीवनदान हैए इसलिए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान से किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। संस्था के अध्यक्ष राजकुमार भोला ने कहा कि मुख्य अतिथि द्वारा रक्तदाताओं को बैज लगा कर उनका हौसला व उत्साहवर्धन किया। रक्तदान शिविर कोरोना यौद्धाओं को समर्पित रहा । उन्होंने कहा कि रक्तदान पुण्य एवं नेक कार्य है और यह अध्यात्मिक, शारीरिक, सामाजिक, मानसिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। रक्तदान करने से शरीर में नई ऊर्जा का विकास होता है। अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए और रक्तदान जैसे सामाजिक कार्यों में बढ़. चढ़कर भाग लेना चाहिए। इससे मन को शांति व सकून मिलता है। डिप्टी सीएमओ डॉ राजेश भोला ने कहा कि ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के समय राजकुमार भोला रक्तदान शिविर लगाकर समाज को सकारात्मक एवं जन उपयोगी कार्यों में बढ़. चढ़कर भाग लेने का संदेश दिया। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये गए।।