Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

16 Apr.
In: India
Views: 0
16 Apr. 2020

कोरोना वायरस की वजह से 22 मार्च को होने वाला परिचय सम्मेलन स्थगित

कोरोना वायरस की वजह से 22 मार्च को होने वाला परिचय सम्मेलन स्थगित
जींद, 17 March 2020 : 22 मार्च को करनाल में होने वाला राज्य स्तरीय विवाह योग्य परिचय सम्मेलन स्थगित कर दिया गया है। कोरोना वायरस की वजह से यह प्रोग्राम स्थगित किया गया है। यह समारोह अब कब होगा इसकी सुचना बाद में दे दी जाएगी।
अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने बताया की आगामी 22 मार्च को अग्रवाल युवा संगठन द्वारा रामलीला भवन करनाल में 20वां वैवाहिक अग्रवाल परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जाना था। इस सम्मेलन में हरियाणा व् आसपास के राज्यों से काफी संख्या में विवाह योग्य प्रत्याशियों ने अपने अपने पंजीकरण कराये थे। जींद जिले से भी पंजीकरण हुए थे। कोरोना वायरस की वजह से सरकार द्वारा ऐसे समारोह पर रोक लगा दी गयी है जिसके चलते सरकार के आदेशों की पालना करते हुए इस समारोह को स्थगित कर दिया गया है। यह समारोह अब कब होगा इसकी सुचना बाद में दे दी जाएगी।

No comments yet...

Leave your comment

82103

Character Limit 400