Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

20 Nov.
In: India
Views: 0
20 Nov. 2022

कैपरी फाइनेंस बैंक का शुभारम्भ आज

कैपरी फाइनेंस बैंक का शुभारम्भ आज
प्रमुख समाजसेवी राजकुमार गोयल करेंगे उदघाटन

जीन्द : कैपरी फाइनेंस बैंक की रोहतक रोड ब्रांच का 17 नवम्बर से शुभारम्भ हो रहा है। इस ब्रांच का उदघाटन प्रमुख समाजसेवी एवं अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल द्वारा रिबन काटकर किया जाएगा। इस अवसर पर ब्रांच आपरेशन मैनेजर अनिता रेडू, बांच सेल्स मैनेजर सतीश कुमार, एरिया मैनेजर राजीव आर्या, रीजनल मैनेजर मंजूबाला, वरूण त्रिपाठी, जोनल हेड संजीव कुमार, नेशनल हेड़ योगेश कुमार आहूजा, सौरभ जिंदल इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे। यह ब्रांच स्टेड बैक आफ इंडिया रोहतक रोड के सामने खुल रही है। यह जानकारी देते हुए ब्रांच आपरेशन मैनेजर अनिता रेढु ने बताया कि यह बैंक उपभोक्ताओं को सस्ती ब्याज दरों पर गोल्ड के बदले लोन उपलब्ध करवाता है।

No comments yet...

Leave your comment

27296

Character Limit 400