Blog Manager
Universal Article/Blog/News module

गरीब लोगों का सामान उठाकर ले जाना कहा का इंसाफ
गरीब लोगों का सामान उठाकर ले जाना कहा का इंसाफ : राजकुमार गोयल
जीन्द : जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल का कहना है कि अतिक्रमण के नाम पर प्रशासन द्वारा गरीब लोगों का सामान उठाकर ले जाना बिल्कुल गलत है। गोयल का कहना है कि दिवाली के सीजन पर गरीब लोग जगह जगह सड़क किनारे फेरी इत्यादि लगाए हुए है जिन पर वे खेल खिलौने, दिए, मोमबत्तियां इत्यादि के स्टॉल लगाकर दो वक्त की रोटी का जुगाड़ बना रहे है। ऐसे गरीब लोगों का सामान उठाकर ले जाना कहां का इंसाफ है। प्रशासन को चाहिए कि ऐसे गरीब लोगों के साथ सख्ती न बरतें बल्कि इनके साथ नरम व्यवहार अपनाएं।