Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
रक्तदान शिविर को लेकर शहर में चलाया गया अभियान
जैन तेरापंथ युवक परिषद द्वारा रक्तदान शिविर आज
रक्तदान शिविर को लेकर शहर में चलाया गया अभियान
जीन्द : जैन तेरापंथ युवक परिषद जीन्द द्वारा 17 सितम्बर को डी.ई.ओ ऑफिस नजदीक हैप्पी स्कूल पर एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर की तैयारियों को लेकर परिषद के पदाधिकारियों ने आज अध्यक्ष गौरव जैन की अध्यक्षता में शहर में शॉप टू शॉप अभियान चलाया और व्यापारियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस शिविर में पहुंचने का आह्वान किया। इस अवसर पर दीपक गोयल, संदीप जैन, कुणाल मित्तल, अंशु जैन, रितेश जैन, राजेश जैन, प्रवीण जैन, राजन जैन, आशू जैन इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। अभियान की इसी कड़ी में इन पदाधिकारियों ने आज अग्रवाल समाज के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी राजकुमार गोयल, साडी एसोसिएशन के प्रधान सावर गर्ग इत्यादि को भी आमंत्रित किया। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा 17 सितम्बर से पूरे देश में रक्तदान अभियान शुरू किया हुआ है। आयोजकों का दावा है यह अभियान इस बार देश का सबसे बडा रक्तदान अभियान होगा।