Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
लायंस क्लब द्वारा लगाया गया निशुल्क आंखों का कैंप
लायंस क्लब द्वारा लगाया गया निशुल्क आंखों का कैंप
रजनीश जैन व राजकुमार गोयल ने की अतिथिगण के तौर पर शिरकत
422 मरीजों की गई जांच, 125 मरीजों को ऑपरेशन के योग्य पाया गया
जीन्द : जींद शहर की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था लायंस क्लब जींद सिटी द्वारा आज आंखों के सफेद मोतियों का 49वाँ निशुल्क ऑपरेशन कैंप सेवा सदन, स्कीम नंबर 5, नजदीक हिंदू कन्या महाविद्यालय जींद में लगाया गया। जिसके प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन प्रवीण अग्रवाल रहे। कैंप में 422 रोगियों की आंखों की जांच की गई, जिनमें से 125 रोगियों को ऑपरेशन योग्य पाया गया। आपरेशन हेतु सभी रोगियों को गुरुग्राम स्थित इंदिरा गांधी आई हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर ले जाया जाएगा और ऑपरेशन के पश्चात शनिवार को वापस लाया जाएगा। सभी ऑपरेशन निशुल्क किए जाएंगे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ रजनीश जैन वरिष्ठ नेत्री आम आदमी पार्टी हरियाणा और सम्मानित अतिथि के तौर पर डॉक्टर राजकुमार गोयल प्रमुख समाजसेवी एवं अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा ने शिरकत की। मुख्य अतिथि रजनीश जैन ने अपने संबोधन में कहा अगर हमारी आंखें स्वस्थ है तभी हम जीवन का भरपूर आनंद ले सकते हैं। हमें अपनी आंखों की बहुत अच्छी तरह से संभाल रखनी चाहिए और उन्होंने संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की भी भरपूर प्रशंसा की।
इस अवसर पर सम्मानित अतिथि राजकुमार गोयल ने कहा कि हम संस्था द्वारा आयोजित निशुल्क आंखों के ऑपरेशन कैंप के विषय में ज्यादा से ज्यादा लोगों को बता कर उन्हें आंखों की रोशनी प्रदान करके एक अच्छा जीवन दे सकते हैं। राजकुमार गोयल ने लायंस क्लब के सामाजिक कार्यों की भरपूर प्रशंसा की। इस अवसर पर उन्होंने जीते जी रक्तदान और मरणोपरांत नेत्रदान की अपील भी की।
इस अवसर पर क्लब के चार्टर्ड अध्यक्ष लायन सुरेश जिंदल ने कैंप के प्रोजेक्ट चेयरमैन और स्पोंसर लायन प्रवीण अग्रवाल का आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष लायन सुनील गर्ग जी ने क्लब के सभी सदस्यों का सहयोग के लिए धन्यवाद किया और आए हुए अतिथियों को एक-एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर लायन वी पी गर्ग, लायन बी एस गर्ग, लायन कपिल जैन, लायन रवि गोयल, लायन राकेश सिंगला, लायन विजय गर्ग, लायन अमित गोयल, लायन गौरव बंसल, लायन अजय सिंगला, लायन दिनेश गर्ग, लायन मनीष सिंगला, लायन दीपक अग्रवाल, लायन रजनीश सिंगला, लायन राजेश गोयल, लायन रोशन लाल गर्ग, लायन रमेश जैन, लाॅयन रजनीश सिंगला, लायन अजय सिंगला, लायन अशोक सिंघल, लायन अशोक गोयल आदि सदस्य उपस्थित थे।