Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

18 Dec.
In: India
Views: 0
18 Dec. 2022

अग्रवाल समाज की महिला विंग का गठन

अग्रवाल समाज की महिला विंग का गठन

जीन्द : अखिल भारतीय अग्रवाल समाज महिला विंग जीन्द की एक बैठक प्रधान पुष्पा अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रधान पुष्पा अग्रवाल ने अग्रवाल समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार गोयल की सहमति से वर्ष 2023-24 की नई कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें मंजू सिंगला को उपप्रधान, डेजी जैन को सचिव, नीलम गर्ग को कोषाध्यक्ष व रेणु गर्ग को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया। पुष्पा गोयल पूर्ववत संरक्षक के पद पर बनी रहंेगी। इसके साथ साथ शीतल, बबीता, शशि, दीप्ति, करूणा, मीरा, रेणु, अन्जू, वंदना, रीतू इत्यादि को कार्यकारी सदस्य बनाया गया है। पुष्पा अग्रवाल का कहना है कि उनकी संस्था पिछले कई साल से समाज सेवा के कार्य कर रही है इसी कड़ी में आगे भी उनकी संस्था नई कार्यकारिणी के सहयोग से समाज सेवा के कार्य करती रहेगी।

No comments yet...

Leave your comment

86399

Character Limit 400