Blog Manager
Universal Article/Blog/News module

अग्रसैन जयन्ती पर अग्रसैन संध्या का होगा आयोजन
अग्रसैन जयन्ती पर अग्रसैन संध्या का होगा आयोजन
जीन्द, 14 Oct 2020 : इस बार अग्रसैन जयन्ती धूमधाम से मनाई जाएगी। ओम सेवा समीति द्वारा अग्रसैन जयन्ती के उपलक्ष्य में 17 अक्टूबर को उत्सव होटल में भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में एचपीएसई के मैम्बर जय भगवान गोयल, अग्रोहा धाम हरियाणा के संयोजक संजय अग्रवाल मुख्य अतिथि होंगे। सम्मानित अतिथि के तौर पर अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष राजकुमार गोयल, महाबीर कम्प्यूटर, दीपक गोयल, ईश्वर बन्सल इत्यादि उपस्थित रहेंगे।
यह जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष अमित गर्ग ने बताया कि कोविड-19 जैसी महामारी को देखते हुए इस बार कोई विशाल कार्यक्रम आयोजित न करके शहर के गणमान्य नागरिको की उपस्थिति में ही अग्रसैन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। इस संध्या में प्रमुख कलाकार बैबी खूशबू महाराज अग्रसैन की सुन्दर सुन्दर भेंटे गाकर दर्शकों का मन मोह लेगी। समारोह की तैयारियों के लिए संस्था के पदाधिकारी संचित बन्सल, साहिल बन्सल, तरूण गोयल, रितिक बन्सल इत्यादि जी जान से जुटे हुए है।