Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
राकेश सिंघल को किया सम्मानित
फर्नीचर एसोसिएशन ने अग्रवाल वेलफेयर सोसायटी
का प्रधान बनने पर राकेश सिंघल को किया सम्मानित
जीन्द : फर्नीचर एसोसिएशन जीन्द की एक बैठक रोहतक रोड़ पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संरक्षक राजकुमार गोयल व प्रधान संजय गर्ग ने की। बैठक में फर्नीचर एसोसिएशन के पूर्व प्रधान राकेश सिंघल को अग्रवाल वेलफेयर सोसायटी अर्बन स्टेट जीन्द का सर्वसम्मति से प्रधान बनने पर सम्मानित किया गया। बैठक में राजकुमार गोयल, संजय गर्ग, राकेश सिंगला, सोमनाथ गोयल, आशु सिंघल, विपिन गुप्ता, जितेन्द्र गोयल, विशाल गर्ग, रामधन जैन, सुन्दरी गर्ग, महीपाल कौशिक, नरेश गोयल, मुकेश गोयल, रमेश सिंगला, सुरेन्द्र गर्ग, सतीश शर्मा, जसवंत लाठर, रविन्द्र, रोहित, सोकत अली, विजय सैनी, मदन शर्मा, अंकित गर्ग, तिलक गुप्ता, अनिल कुंडु, राजू सैनी, अमित जैन, प्रवीण गोयल, विजेन्द्र गोयल, विनोद, विशाल जिन्दल, उल्लाष बंसल, राजेश सैनी इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
संरक्षक राजकुमार गोयल व प्रधान संजय गर्ग ने बताया कि राकेश सिंघल लम्बे समय तक फर्नीचर एसोसिएशन के प्रधान रहे है। उनके नेतृत्व में फर्नीचर एसोसिएशन में काफी काम हुए। अब राकेश सिंघल को अग्रवाल वेलफेयर सोसायटी अर्बन स्टेट पर जीन्द का सर्वसम्मति से प्रधान नियुक्त किया गया है। उन्हे बडी खुशी है कि फर्नीचर एसोसिएशन के एक पदाधिकारी को जीन्द की जानी मानी संस्था का सर्वसम्मति से प्रधान बनने का मौका मिला है। इसी खुशी में आज राकेश सिंघल को फर्नीचर एसोसिएशन रोहतक रोड जीन्द द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राकेश सिंघल ने कहा कि आप सबने मेरे को जो मान सम्मान दिया है उस मान सम्मान को मैं कभी भूल नहीं पाऊंगा। उन्होंने यह भी कहा कि अग्रवाल धर्मशाला में वे अच्छे काम करके दिखांएगे।