Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
जींद विकास संगठन ने जताया गहरा शोक
जींद विकास संगठन ने पंजाब केसरी के ब्यूरो चीफ श्री जसमेर मलिक के भाई और भतीजे के आकस्मिक निधन पर जताया गहरा शोक
जींद, 11 Nov 2020 : जींद विकास संगठन के अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल ने वरिष्ठ पत्रकार एवं पंजाब केसरी के ब्यूरो चीफ श्री जसमेर मलिक के भाई और भतीजे दोनों के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। गोयल का कहना है की यह मलिक परिवार के लिए बहुत बड़ा झटका है। गोयल का कहना है की भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दें व उनके परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। जींद की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों डॉ राजेश भोला, मुकेश शर्मा, राजकुमार भोला, मंजीत भोंसला, रामधन जैन, सावर गर्ग, पवन बन्सल, सुभाष गर्ग, मनोज कहनोरिया, मनीष गर्ग इत्यादि ने भी उनके निधन पर गहरा शोक जताया है।