Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
अग्रवाल समाज का राष्ट्रीय महासम्मेलन 14 मार्च को मुम्बई में,
अग्रवाल समाज का राष्ट्रीय महासम्मेलन 14 मार्च को मुम्बई में,
विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर होगा मंथन
देश भर की सामाजिक प्रतिभाओं को राष्ट्रीय अग्रवाल रतन अवार्ड से किया जायेगा सम्मानित
जींद, 11 March 2020 : अग्रवाल समाज का राष्ट्रीय महासम्मेलन 14 मार्च को मुम्बई में आयोजित किया जा रहा है। इस महासम्मेलन में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर गहन मंथन होगा। समारोह में वरिष्ठ सामाजिक प्रतिभाओं को राष्ट्रीय अग्रवाल रतन अवार्ड सम्मानित किया जायेगा।
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता व अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार गोयल ने बताया की अग्रवाल समाज का यह राष्ट्रीय महा सम्मेलन मुम्बई के श्री लक्ष्मी माता अग्रोहा विकास ट्रस्ट परिसर में होंगा। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देश भर से समाज के प्रतिनिधी भाग लेंगे। इस सम्मेलन की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद डा. सुभाष चन्द्रा करेंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग उपस्थित रहेंगे। इस सम्मेलन में ऐसे सामाजिक प्रतिनिधियों को राष्ट्रीय अग्रवाल रतन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने समाज के लिए विशेष योगदान दिया है। इस अधिवेशन में समाज के दबे कुचले लोगों का उत्थान, बेरोजगार युवाओं को रोजगार, विवाह शादियों में फिजूल खर्ची पर रोक व समाज को और ज्यादा मजबूत बनाने इत्यादि राष्ट्रीय मुदों पर पर गहन विचार किया जाएगा।