Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
मौत की सड़क पर मौतों का सिलसिला लगातार जारी
मौत की सड़क पर मौतों का सिलसिला लगातार जारी
आज फिर मौत की सड़क ने ली एक बूढ़ी मां की जान
जीन्द विकास संगठन ने इसके लिए प्रशासन को ठहराया जिम्मेवार
संबंधित विभाग के अफसरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की कि मांग
जीन्द : रोहतक रोड़ पर मौत की सड़क ने आज एक बूढ़ी मां की जान ले ली। इससे पहले दर्जनों लोग इस मौत की सड़क की वजह से अपनी जान गवां चुकें है। न जाने कितने लोग अपाहिज हो चुकें है। जीन्द विकासं संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने इन सब मौतों के लिए प्रशासन को जिम्मेवार ठहराया है और मांग की है कि संबंधित विभाग के अफसरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए।
संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल का कहना है कि पिछले तीन साल से यह सड़क पूरी तरह से बदहाल है। सड़क इतनी खण्डहर हो चुकी है कि यहां लगातार सड़क दुर्घटनाओं से हादसे हो रहे है। इस बदहाल सड़क की वजह से न जाने कितने लोगो की जान जा चुकी है। रोहतक रोड़ के लोग इसे मौत की सड़क के नाम से जानने लगे है। अगर प्रशासन समय रहते सड़क का निर्माण करवा देता तो इन हादसों पर रोक लग सकती थी। लेकिन प्रशासन के जूं तक भी नहीं रेंग रही और मौत की सड़क पर होने वाली मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। आज फिर एक बुजुर्ग महिला इस बदहाल रोड़ की वजह से हुए सड़क हादसे में अपनी जान गंवा बैठी। गोयल का कहना है कि इसके लिए सड़क बनाने वाला पीडब्ल्यूडी विभाग पूरी तरह से जिम्मेवार है। गोयल की मांग है कि संबंधित विभाग के आला अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। गोयल का कहना है कि बदहाल सड़क की वजह से आज तक जितने भी हादसे हुए है अगर उन हादसों के लिए भी प्रशासन को जिम्मेवार ठहराते हुए उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज करवाए जाते तो शायद प्रशासन की अब तक आंख खुल गई होती।