Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

कृष्णा कालोनी में आज भी जारी रहा गणेश महोत्सव

In: India
Like Up: (0)
Like Down: (0)
Created: 19 Sep. 2021

कृष्णा कालोनी में आज भी जारी रहा गणेश महोत्सव
राजकुमार गोयल, राजन चिलाना ने मुख्य अतिथि के तौर पर की शिरकत
गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंजा पंडाल

जीन्द 10 Sep 2021 : युवा मंडल जीन्द द्वारा कृष्णा कालोनी में तीन दिवसीय गणेश महोत्सव आज भी जारी रहा। इस अवसर पर जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष डा. राजकुमार गोयल, राजन चिलाना, राधेश्याम चिलाना, अतुल चौहान, पार्थ मोंगिया, गौरव चुघ, हर्षित अरोड़ा, गौरव सपरा इत्यादि मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।
आज गणेश महोत्सव के दूसरे दिन राहुल कौशिक एंड पार्टी द्वारा श्री गणपति भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भजन गायकों द्वारा सुंदर सुंदर भेंटे गाई गई जिस पर श्रद्धालु खूब थिरकते नजर आए। इस मौके पर छोटे छोटे बच्चों द्वारा सुंदर सुंदर झांकियां भी निकाली गई जिसे श्रद्धालुओं ने खूब सराहा। इस मौके पर गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से सारा पंडाल गूंज उठा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजकुमार गोयल, राजन चिलाना इत्यादि ने कहा कि युवा मण्डल द्वारा जो यह आयोजन किया गया है उसके लिए संस्था के सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर संस्था के प्रधान पार्थ मोगियां ने कहा कि उनकी संस्था पिछले कईं साल से कृष्णा कालोनी में गणेश महोत्सव का आयोजन करती आ रही है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी यह आयोजन किया गया है।

No comments yet...

Leave your comment

59277

Character Limit 400