Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
राजकुमार गोयल होगे अम्बेडकर जयंती के मुख्य अतिथि
राजकुमार गोयल होगे अम्बेडकर जयंती के मुख्य अतिथि
जीन्द, 10 April 2021 : डा भीम राव अम्बेडकर जयंती 14 अप्रैल को बडे धूम धाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर अलग अलग जगह पर विभिन्न कार्यकमों का आयोजन होगा। डा भीम राव अम्बेडकर सोसायटी द्वारा 14 अप्रैल को गांव रधाना में अम्बेडकर जयंती सम्मान समारोह का आयोजन होगा जिसके मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी एवं जीन्द विकास संगठन के प्रधान डा राजकुमार गोयल होंगे इसके साथ साथ डिप्टी सीएमओ डॉ पालेराम कटारिया व डा राजेश भोला विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहंेगे। डा भीम राव अम्बेडकर सोसायटी रधाना के अध्यक्ष सन्दीप ने बताया कि इस समारोह में डा भीम राव अम्बेडकर के जीवन पर एक विचार गोष्टी का आयोजन किया जाएगा वही साथ ही मैघावी प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया जाएगा।