Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
व्यापार मण्डल के आहवान पर बन्द रहा पूर्ण कामयाब
व्यापार मण्डल के आहवान पर बन्द रहा पूर्ण कामयाब
किसानों ने मांगा सहयोग तो व्यापारियों ने दिया बढ़-चढ़कर सहयोग
आगे भी मांगेगे सहयोग तो मिलेगा पूरा सहयोग
जीन्द, 08 Dec 2020 : हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश प्रवक्ता डा. राजकुमार गोयल ने कहा कि व्यापार मण्डल के आहवान पर आज जीन्द के बाजार पूर्ण बन्द रहे। बन्द पूरी तरह से कामयाब रहा। किसानों ने भारत बन्द के लिए व्यापार मण्डल से सहयोग मांगा था तो व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया।
गोयल का कहना है कि व्यापारियों और किसानों का हमेशा से ही चोली-दामन का साथ रहा है। जब-जब भी व्यापारियों और किसानो को एक-दूसरे की जरूरत पड़ी है तो एक-दूसरे का पूरा सहयोग मिला है। अब जब किसान दिक्कत में है और लगातार कईं दिन से आन्दोलन कर रहे हैं। ऐसे मे व्यापारी भी खुलकर उनके साथ खड़े हैं। किसानों ने भारत बन्द को कामयाब बनाने के लिए व्यापारियों का साथ मांगा तो व्यापारियों ने खुलकर साथ दिया। भारत बन्द के दौरान व्यापारियों ने अपना-अपना व्यापार पूरी तरह से बन्द रखा। गोयल का कहना है कि देश के अन्नदाता पिछले कईं दिनों से खुले आसमान के नीचे बैठकर अपने हको की लड़ाई लड़ रहे है लेकिन सरकार मान नहीं रही। सरकार को चाहिए कि इन अन्नदाताओं की आवाज को जल्द से जल्द सुना जाए। गोयल का कहना है कि आगे भी व्यापारी किसानो का युं ही साथ देते रहेंगे।