Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

12 Sep.
In: India
Views: 0
12 Sep. 2020

जेल प्रशासन ने अग्रवाल समाज के सहयोग से बांटे हजारो मास्क

जेल प्रशासन ने अग्रवाल समाज के सहयोग से बांटे हजारो मास्क
जेल बन्दियों द्वारा तैयार किए गए ये मास्क, टपरीवास कालोनी में बांटे गए मास्क

जीन्द 8 सितंबर 2020 : जेल प्रशासन द्वारा अग्रवाल समाज के सहयोग से टपरीवास कालोनी में हजारों मास्क बांटे गए। ये मास्क जेल के बन्दियों द्वारा तैयार किए गए थे। इस अवसर पर जेल अधीक्षक संजीव कुमार, उप जेल अधीक्षक राकेश लोहचब, अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी राजकुमार गोयल, सावर गर्ग, रामधन जैन, सुभाष गर्ग, पवन बन्सल इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर अपने सम्बोधन में जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने कहा कि आज पूरी दुनिया में कोरोना महामारी फैली हुई है। भारत में भी इस बिमारी का प्रकोप फैला हुआ है लेकिन सरकार व लोगो की जागरूकता के चलते हालात काबू में है। इस बिमारी का ज्यादा प्रकोप न बढ़े इसके लिए हम सब को सोशल डिस्टैन्सिंग का ध्यान रखना चाहिए और मास्क का उपयोग करना चाहिए।
इस अवसर पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने कहा कि जरूरत को देखते हुए आज टपरीवास कालोनी में महिलाओं, पुरूषों और बच्चों को मास्क बांटे गए।

No comments yet...

Leave your comment

83350

Character Limit 400