Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
व्यापारी नेता राजकुमार गोयल ने जींद जिले के व्यापारियों से की अपील
व्यापारी नेता राजकुमार गोयल ने जींद जिले के व्यापारियों से की अपील
जींद जिले में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के केस
आज एक साथ 12 नए केस आने से चिंता और बढ़ी
ऐसे में व्यापार करते समय पूरी सावधानी बरतें
बचाव में ही बचाव है
जीन्द, 08 June 2020 : हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रमुख समाज सेवी डॉ राजकुमार गोयल ने जीन्द जिले के व्यापारियों से अपील की है कि वे कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए व्यापार करते समय अपने अपने स्तर पर पूरी सावधानियां बरतें। इन सावधानियों का खुद भी पालन करें और ग्राहकों से भी पालन करवाएं। मास्क का प्रयोग करें। इसमें कतई भी लापरवाही न बरतें। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें ।
गोयल का कहना है कि जीन्द जिले में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं और आज एक साथ आये 12 नए केसों ने तो जींद जिले के लोगों की चिंता और भी बढ़ा दी है। ऐसे में हम सभी का यह फर्ज बनता है कि कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए हम पूरी सावधानी बरतें । हमारा ध्यान व्यापार पर कम और सावधानियों पर ज्यादा होना चाहिए। गोयल का कहना है कि जान है तो जहान है। अगर जान ही नहीं बचेगी तो इस व्यापार का काम धंधों का क्या करेंगे। गोयल ने व्यापारियों से गुजारिश की है व्यापारी अपने अपने प्रतिष्ठानों पर कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए पूरी सावधानी बरतें। कोई भी ग्राहक दुकान पर आए तो सबसे पहले उसे सैनिटाइज करने को कहें। अगर वह मास्क नहीं पहने हुए तो उसे अनुरोध करें कि पहले वह मास्क पहने। आप खुद भी मास्क पहने हुए होने चाहिए। ग्राहकों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें। यदि एक समय में एक से ज्यादा ग्राहक आ रहे हैं तो उनके बीच मे डिस्टेंसिनग रखना अत्यंत जरूरी है। ज्यादा ग्राहक आने पर उन्हें दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिनग के साथ खड़े होने या बैठने को कहें। गोयल का कहना है कि बचाव में ही बचाव है। यदि हम व्यापार करते समय इन सभी सावधानियों का ध्यान रखेंगे तो कोरोना जैसी महामारी से बच पाएंगे अन्यथा थोड़ी सी लापरवाही हमे महंगी पड़ सकती है। साथ ही दुकान पर आए ग्राहकों का मास्क उतार कर फोटो लेना भी न भूलें।