Blog Manager
Universal Article/Blog/News module

जब एक साल पहले ट्रांसफार्मर हट चुका फिर क्यों मामला परिवेदना समिति में रखा
जब एक साल पहले ट्रांसफार्मर हट चुका
फिर क्यों मामला परिवेदना समिति में रखा : राजकुमार गोयल
जीन्द : आज जिला परिवेदना समिति की बैठक में जिन कुल 14 शिकायतों को रखा गया उनमें एक शिकायत ऐसी थी जिसका समाधान एक साल पहले हो चुका है उसके बाद भी इस शिकायत को आज के एजेंडे में शामिल किया गया। इस शिकायत को आज की मीटिंग से हटा देना चाहिए था लेकिन ऐसा नही किया गया। यह शिकायत थी जीन्द विकास संगठन की बाल भवन रोड़ से ट्रांसफार्मर हटाने की।
आज मंत्री महोदय के समक्ष बोलते हुए जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने कहा कि बाल भवन रोड पर सड़क के बीचों बीच एक ट्रांसफार्मर लगा हुआ था जिसको हटाने को लेकर जनवरी 2021 में शिकायत की गई। उसके बाद जीन्द विकास संगठन ने कई बार प्रशासन को ज्ञापन सौंपे। बिजली मंत्री तक को गुहार की गई। फरवरी 2021 में इस मामले मे जीन्द विकास संगठन ने भूख हड़ताल भी की। उसके बाद अप्रैल 2021 में इस ट्रांसफार्मर को हटा दिया गया।
गोयल का कहना है कि इस ट्रांसफार्मर को हटाए आज एक साल हो चुका है। उसके बाद इस मुददे को आज की जिला परिवेदना समिति की बैठक में रखने का कोई औचित्य नहीं बनता था। अच्छा होता कि इस समस्या की जगह किसी और प्रार्थी की समस्या रखते और उसका समाधान करते।