Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

17 Jan.
In: India
Views: 0
17 Jan. 2020

फर्नीचर एसोसिएशन ने शहर में दर्जनों स्थानों पर जाकर बांटे 150 से ज्यादा कंबल

रात को सर्दी से ठिठुर रहे लोगों के बीच पहुंची फर्नीचर एसोसिएशन,
शहर में दर्जनों स्थानों पर जाकर बांटे 150 से ज्यादा कंबल

जीन्द, 7 Jan 2020 : फर्नीचर एसोसिएशन रोहतक रोड़ जीन्द की एक बैठक निजी होटल में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संरक्षक राजकुमार गोयल व प्रधान राकेश सिंघल ने की। बैठक में जसवंत लाठर, सतीश शर्मा, सुरेन्द्र गर्ग, रामधन जैन, आशु सिंगला, सोमनाथ गोयल, राजू, संजय गर्ग, मनीष गर्ग, लाजपत गोयल, मुकेश गोयल, गौरव, विजय सैनी, अमित जैन, पवन, अंकित गर्ग, बंटी सैनी, नितिन गोयल, नसीब, सोकत अली, मदन शर्मा, नरेश गोयल, विपिन, जितेंद्र, पवन गर्ग, रोहित बसंल, महीपाल शर्मा, अनिल कुंडू, चेतन गर्ग, दिनेश गर्ग, तिलक गप्ता, काला सैनी, हरिओम इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। बैठक में नव वर्ष में किए जाने वाले कार्यों की रूप रेखा तैयार की गई। बैठक उपरांत एसोेसिएशन के सदस्यों ने रात को शहर की सड़कों पर जा-जाकर सर्दी से ठिठुर रहे लोगों को कंबल बांटे।
एसोसिएशन के सदस्य रात को सबसे पहले रेलवे जंक्शन पहुंचे। यहां जितने भी जरूरतमंद महिला, परूष और बच्चे सर्दी से ठिठुरते मिले उन्हें कंबल बांटे गए। उसके बाद एसोसिएशन के सदस्य जयंती देवी मंदिर, उसके पिछे स्थित बस्ती, बस स्टैंड, सिटी रेलवे स्टेशन, रानी तालाब, दीवान खाना मार्किट इत्यादि क्षत्रों में भी पहुचें। यहां रात के अंधरे में जितने भी जरूरतमंद महिला, परूष और बच्चे सर्दी से ठिठुरते मिले उन्हें कंबल भेंट किए गए। एसोसिएशन के संरक्षक राजकुमार गोयल और प्रधान राकेश सिंघल ने कहा की उनकी एसोसिएशन समय-समय पर समाज सेवा के कार्य करती रहती है। ऐसे में एसोसिएशन ने फैसला लिया की सर्दी से ठिठुर रहे जरूरत मंद लोगों को कंबल बांटे जाएं। इसी कड़ी में जींद की सड़कों पर जा-जाकर सर्दी से ठिठुर रहे लोगों को कंबल बांटे गए। इस दौरान कुल 150 से ज्यादा कंबल बांटे गए।

फर्नीचर एसोसिएशन के सदस्य कंबलों के साथ।
फर्नीचर एसोसिएशन के सदस्य कंबल बांटते हुए।

No comments yet...

Leave your comment

60088

Character Limit 400