Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
आनन्द जैन बने इलैक्ट्रोनिक्स ट्रेड यूनियन के प्रधान
आनन्द जैन बने इलैक्ट्रोनिक्स ट्रेड यूनियन के प्रधान
ट्रेड यूनियन ने हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल को किया समर्थन
जीन्द, 06 July 2020 : इलैक्ट्रोनिक्स ट्रेड यूनियन जीन्द की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें नई कार्यकारणी का गठन किया गया। साथ ही यूनियन ने हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल को अपना समर्थन देने की घोषणा भी की। इस कार्यकारणी में आनन्द जैन को प्रधान, राकेश को सचिव, सुनील गोयल को कोषाध्यक्ष, मोहित जैन को मिडिया प्रभारी, नितिन जिन्दल को सहसचिव, अनिल गर्ग और अशोक को उपप्रधान नियुक्त किया गया।
पहले इलैक्ट्रोनिक्स ट्रेड यूनियन जीन्द के सदस्य रानी तालाब के आस पास के क्षेत्र तक ही सीमित थे लेकिन आज की बैठक में पूरे जीन्द शहर में इलैक्ट्रोनिक्स का कार्य करने वाले दुकानदारों को इस यूनियन से जोड़ा गया। इस अवसर पर यूनियन के सभी सदस्यों ने हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल को अपना समर्थन दिया। नव नियुक्त प्रधान आनन्द जैन ने कहा कि उन्हें एक बार फिर प्रधान की जो जिम्मेवारी सौंपी गई है उस जिम्मेवारी का वे अच्छे से निर्वहन करेंगे। पहले भी यूनियन के हितों के लिए काम किया है और आगे भी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार गोयल ने इलैक्ट्रोनिक्स ट्रेड यूनियन द्वारा हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल को समर्थन देने का स्वागत किया है।