Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने दी चेतावनी
जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने दी चेतावनी
नंदीशाला में बिजली कनेक्शन कटने से गऊएं और नंदी मर रहे है प्यासे
अगर 7 मार्च तक नही हुई कोई उचित कार्रवाई तो 8 मार्च को दिया जाऐगा धरना
राजकुमार गोयल का कहना है कि एक तरफ तो सरकार गऊशालाओं और नंदीशालाओं को पूरी सुविधाएं देने की दावे कर रही है वही दुसरी ओर हालात इतने बदतर हैं कि बेजुबान पशुओं के लिए पीने के पानी तक का संकट आ खड़ा हुआ है
जीन्द : हांसी रोड स्थित नंदीशाला का बिल न भरने से बिजली कनेक्शन काट दिया गया है जिसके चलते गऊओ और नंदियो के प्यासे मरने की नौबत आ गई है। जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने चेतावनी दी है कि यदि 7 मार्च तक कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई तो 8 मार्च को धरना दिया जाऐगा। संगठन का कहना है कि गऊओं और नंदियों को किसी भी कीमत पर प्यासे नहीं मरने दिया जाऐगा।
जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल का कहना है कि बिजली विभाग ने नंदीशाला का बिजली कनेक्शन काट दिया है। नंदीशाला की तरफ बिजली का बिल बकाया होने की वजह से यह कनेक्शन काटा गया है। कनेक्शन काट देने के बाद पानी के पम्प नहीं चल रहे जिसके चलते नंदीशाला में पीने के पानी का संकट खड़ा हो गया है और गऊएं और नंदियों के लिए प्यासे मरने की नौबत आ गई है। गोयल का कहना है कि एक तरफ तो सरकार गऊशालाओं और नंदीशालाओं को पूरी सुविधाएं देने की दावे कर रही है वही दुसरी ओर हालात इतने बदतर हैं कि बेजुबान पशुओं के लिए पीने के पानी तक का संकट आ खड़ा हुआ है।
गोयल का कहना है कि यह सरकार और प्रशासन के लिए शर्म की बात है की पशुओं के प्यासे मरने तक की नौबत आ गई हैं। गोयल ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि 7 मार्च तक इस बारे प्रशासन ने कोई उचित कार्रवाई नही कि तो 8 मार्च को संगठन द्वारा धरना दिया जाऐगा। गोयल का कहना है कि गऊओं और नंदियों को किसी भी कीमत पर प्यासे नहीं मरने दिया जाऐगा।