Blog Manager
Universal Article/Blog/News module
डा. बनीष गर्ग बने रोटरी क्लब के प्रधान
डा. बनीष गर्ग बने रोटरी क्लब के प्रधान
जीन्द : जीन्द के प्रमुख डा. बनीष गर्ग को रोटरी जीन्द मिड टाऊन क्लब का प्रधान बनाया गया है। उनकी नियुक्ति आगामी एक साल तक के लिए प्रभावित रहेगी। डा. बनीष गर्ग फिलहाल गोहाना रोड़ स्थित जैन अस्पताल में प्रमुख हडडी रोग विशेषज्ञ के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे है। डा. बनीष गर्ग के प्रधान बनने पर जीन्द की कई सामाजिक संस्थाओं ने खुशी जताई है। प्रमुख समाज सेवी राजकुमार गोयल का कहना है कि डा. बनीष गर्ग एक सामाजिक व्यक्तित्व के धनी है। उनकी नियुक्ति से क्लब में और निखार आएगा।
डा. बनीष गर्ग के अलावा अन्य कार्यकारणी की भी घोषण की गई है। जिसमें डा. नवीन कुमार गुप्ता को सचिव व ऐडवोकेट प्रदीप बत्तरा को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। राजेश जैन को उपप्रधान, अशोक गुप्ता को संयुक्त सचिव, मिनाक्षी सिंघला को ऐडिटर बनाया गया है। इस बैठक में जिला गर्वनर रमेश बजाज प्रमुख रूप से उपस्थित थे। नव नियुक्त प्रधान बनीष गर्ग का कहना है कि क्लब ने जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी है उसका वे ईमानदारी से निर्वहन करेंगे और क्लब को और ज्यादा उंचाईयों पर ले कर जाएंगे।