Blog Manager

Universal Article/Blog/News module

03 Dec.
In: India
Views: 0
03 Dec. 2020

शहीद नायब सुबेदार किताब सिंह की याद में रक्तदान शिविर कल

शहीद नायब सुबेदार किताब सिंह की याद में रक्तदान शिविर कल
कृष्ण मिढढा होंगे मुख्य अतिथि, राजकुमार गोयल करेंगे अध्यक्षता

जीन्द, 03 Dec 2020 : शहीद नायब सुबेदार किताब सिंह की याद में उनके गांव लखमीरवाला (पाथरी) में रक्तदान शिविर का आयोजन 5 दिसम्बर को आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर जीन्द के विधायक कृष्ण मिढढा उपस्थित रहेंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी डा. राजकुमार गोयल करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन महात्मा गांधी शिक्षा एवं समाज विकास संगठन द्वारा आयोजित किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजक राजकुमार भोला व सौरभ बैरागी ने बताया कि यह समारोह शहीद किताब सिंह को समर्पित होगा। किताब सिंह 1996 में सूरतगढ़ में बम्बों को डिफूज करने की ट्रेनिंग के दौरान बम्ब विस्फोट होने से शहीद हो गए थे। उनकी शहादत को आज 24 साल हो गए है। उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में यह रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 100 यूनिट रक्त इकटठा किया जाएगा। इस शिविर में विधायक कृष्ण मिढढा, जीन्द विकास संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गोयल के अलावा महिला आयोग की सदस्य सुमन बेदी, बीजेपी के जिला अध्यक्ष राजु मौर, डिप्टी सिविल सर्जन डा. राजेश भोला, रेड क्रास सोसाईटी के सचिव राजकपुर सुरा, प्रयास संस्था के चेयरमैन मुकेश शर्मा इत्यादि भी अतिथिगण के तौर पर शिरकत करेंगे। इन्होंने कहा कि रक्त का दुनिया में कोई भी विकल्प नहीं है। रक्त की कमी रक्त से पूरी की जा सकती है। देश में कोई भी व्यक्ति रक्त की कमी से न मरे इसके लिए हम सबको समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए।

No comments yet...

Leave your comment

56283

Character Limit 400